83 हजार करोड़ की बिजली परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी
Advertisement
trendingNow161792

83 हजार करोड़ की बिजली परियोजनाओं को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि निवेश पर गठित मंत्रिमंडलीय समिति ने कुछ परियोजना निवेशों को मंजूरी दे दी है। इनमें 83,772 करोड़ की 18 बिजली परियोजनाएं व 92,500 करोड़ की नौ अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि निवेश पर गठित मंत्रिमंडलीय समिति ने कुछ परियोजना निवेशों को मंजूरी दे दी है। इनमें 83,772 करोड़ की 18 बिजली परियोजनाएं व 92,500 करोड़ की नौ अन्य परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंक पहले ही बिजली परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये वितरित कर चुके हैं। सरकार ने कहा है कि बिजली परियोजनाओं के लिए ईंधन आपूर्ति समझौता (एफएसए) 31 अगस्त तक पूरा हो जाना चाहिए और यदि कोई एफएसए लंबित रहे तो उसे छह सितंबर तक पूरा कर लिया जाए।
अन्य नौ परियोजनाओं के संबंध में चिदंबरम ने कहा कि ये परियोजनाएं पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, सड़कों, रेलवे व स्पात क्षेत्र से संबंधित हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि बैंक पहले ही अन्य नौ परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये वितरित कर चुके हैं। (एजेंसी)

Trending news