96 करोड़ से अधिक हुई दूरसंचार ग्राहकों की संख्या
Advertisement

96 करोड़ से अधिक हुई दूरसंचार ग्राहकों की संख्या

देश में दूरसंचार कनेक्शन की संख्या जून 2012 में बढ़कर 96.55 करोड़ हो गई।

नई दिल्ली : देश में दूरसंचार कनेक्शन की संख्या जून 2012 में बढ़कर 96.55 करोड़ हो गई।
आलोच्य महीने में दूरसंचार कंपनियों ने 47.3 लाख नए मोबाइल फोन ग्राहक जोड़े।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मोबाइल फोन ग्राहक की संख्या आलोच्य महीने के अंत में 93.41 करोड़ जबकि लैंडलाइन कनेक्शन की संख्या 3.143 करोड़ हो गई।
जून में देश में कुल टेलीफोन घनत्व (प्रति सौ व्यक्तियों पर टेलीफोन संख्या) 76.99 प्रतिशत हो गया।
आलोच्य महीने में भारती एयरटेल को 20 लाख से अधिक नए ग्राहक मिले। वोडाफोन के लिए नए ग्राहकों की संख्या 12.2 लाख, टाटा टेलीसर्विसेज के लिए 13.1 लाख तथा आइडिया सेल्युलर के लिए 11.9 लाख रही। (एजेंसी)

Trending news