ITC का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 19% से अधिक
Advertisement

ITC का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 19% से अधिक

सिगनेट, होटल और अन्य प्रकार के कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,927.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 19.42 फीसद अधिक है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,614.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

नई दिल्ली : सिगनेट, होटल और अन्य प्रकार के कारोबार करने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड को मार्च 2013 में समाप्त तिमाही के दौरान 1,927.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 19.42 फीसद अधिक है। इससे पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1,614.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी।
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री भी बढ़कर 8,180.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 6,861.35 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2013 में समाप्त पूरे साल के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 20.38 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 7,418.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,162.37 करोड़ रुपये था।
पूरे वर्ष के दौरान कंपनी की बिक्री भी बढ़कर 29,605.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 24,798.43 करोड़ रुपये पर थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्तवर्ष 2012-13 के लिए शेयरधारकों को एक रुपये मूल्य के प्रति शेयर पर 5.25 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। (एजेंसी)

Trending news