TATA ने लॉन्च की नई कार विस्टा डी-90
Advertisement

TATA ने लॉन्च की नई कार विस्टा डी-90

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा का नया मॉडल डी-90 पेश किया है।

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार विस्टा का नया मॉडल डी-90 पेश किया है। यह कार युवाओं को ध्यान में रखकर लॉन्च की गई है। कंपनी का दावा है कि यह 21 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। पांच रंगों में लॉन्च गई डीजल से चलने वाली स्पोर्टी लुक की इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से 6.83 लाख रुपये रखी गई है।
कंपनी के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डी-90 प्रीमियम हैचबैक और एंट्री लेवल सिडान क्लास के उपभोक्ताओं के लिहाज से बेहतरीन है। 90 पीएस क्वड्राजेट डीजल इंजन के साथ यह कार वैरिएबल ज्योमेट्री टर्बोचार्ज टेक्नोलॉजी (वीजीटी) से लैस है। इसका इंजन 1248 सीसी का है जो कार को 15.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार देने में सक्षम है।
विस्टा डी-90 के खास फीचर
6.7 इंच का टचस्क्रीन और जीपीएस
इंजन 1248 सीसी का
ब्लू5 तकनीक
डीवीडी प्लेयर
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
आधुनिक सूचना प्रणाली और फ्यूल कंप्यूटर
एडजस्टेबल स्टीयरिंग और ट्यूबलेस टायर
एबीएस अधिकतम रफ्तार तकनीक
15.5 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार

Trending news