अंगुली दिखाने पर कोहली पर लगा जुर्माना
Advertisement
trendingNow18403

अंगुली दिखाने पर कोहली पर लगा जुर्माना

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली पर यहां एससीजी पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान दर्शकों को बीच की अंगुली दिखाने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

सिडनी: भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली पर यहां एससीजी पर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान दर्शकों को बीच की अंगुली दिखाने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

 

टीम के मीडिया मैनेजर जीएस वालिया ने कहा, ‘टीम के मैनेजर शिवलाल यादव के साथ कोहली को मैच रैफरी रंजन मदुगुले ने सुबह तलब किया। खिलाड़ी ने अपना दोष स्वीकार किया और अपनी गलती मान ली। यह मुद्दा अब खत्म हो गया है।’

 

कोहली को तस्वीरों में भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान दर्शकों को बीच की अंगुली दिखाते हुए दिखाया गया था।
यह लेवल दो का अपराध है जो आईसीसी की आचार संहिता के उस नियम का उल्लंघन है जो ‘अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी अन्य खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक स्टाफ, अंपायर, मैच रैफरी या किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ ऐसी भाषा या इशारे का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो अश्लील, आक्रामक और अपमानजनक हो।’

 

इस अपराध के लिए न्यूनतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और अधिकतम सजा एक टेस्ट का निलंबन है।

 

कोहली ने इस बीच ट्विजर पर इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इस बात से सहमत हूं कि क्रिकेटरों को पलटकर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए लेकिन तब क्या जब दर्शक आपकी माता और बहन के बारे के बुरी बातें कर रहे हों, उतनी बदतर जितनी मैंने आज तक नहीं सुनी।’

 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और एक समय आईपीएल टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर में कोहली के साथी रहे केविन पीटरसन ने ट्विटर पर इस युवा बल्लेबाज से सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, ‘दोस्त आस्ट्रेलिया में तुम्हारा स्वागत है। तुम उन्हें हराओ और वे तुम्हें अपमानित करना शुरू कर देंगे।’ (एजेंसी)

Trending news