अमला ने वनडे में रचा इतिहास, कोहली को छोड़ा पीछे
Advertisement

अमला ने वनडे में रचा इतिहास, कोहली को छोड़ा पीछे

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया।

साउथम्पटन : दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हाशिम अमला ने आज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे करके सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने का नया रिकार्ड बनाया। अमला ने अपनी 150 रन की पारी के दौरान 3000 रन पूरे किये। यह एकदिवसीय मैचों में उनकी 57वीं पारी थी। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गये हैं।

इससे पहले का रिकार्ड वेस्टइंडीज के विव रिचर्डस के नाम पर था जो 69वीं पारी में 3000 रन तक पहुंचे थे। रिचर्डस के बाद उनके हमवतन गोर्डन ग्रीनिज और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान कोच गैरी कर्स्टन (दोनों 72 पारियां), भारत के विराट कोहली (75) तथा इंग्लैंड के ग्राहम गूच (76) और केविन पीटरसन (78) का नंबर आता है। अमला ने अपना दसवां एकदिवसीय शतक पूरा किया और वह वनडे में सबसे कम पारियों में दस शतक पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं।

दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 140 रन था जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2008 में बेनोनी में बनाया था। वह रिचर्डस, शेन वाटसन और सनथ जयसूर्या के बाद चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 150 या इससे अधिक रन की पारी खेली। (एजेंसी)

Trending news