मोहाली वनडे : 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज पर कब्जा
Advertisement
trendingNow142436

मोहाली वनडे : 5 विकेट से जीता भारत, सीरीज पर कब्जा

पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में बुधवार को जारी चौथे एकदिवसीय मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को इंग्लैंड पांच विकेट से हरा दिया। इस तरह से भारत ने पांच मैंचों की शृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बन गई।

मोहाली : पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में बुधवार को जारी चौथे एकदिवसीय मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को इंग्लैंड पांच विकेट से हरा दिया। इस तरह से भारत ने पांच मैंचों की शृंखला में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।
इंग्लैंड की ओर से दिए गए 258 रन के लक्ष्य को भारत ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से सर्वाधिक 89 रन रैना ने बनाए। इस जीत के साथ भारत आईसीसी के वनडे रैकिंग में शीर्ष पर बरकरार है। रवींद जडेजा ने 21 रन बनाए।
भारत की ओर से रोहित शर्मा ने भी शानदार 83 रन बनाए।
भारत को पहला झटका 20 रनों के कुल योग पर लगा। इस स्कोर पर गौतम गम्भीर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। गम्भीर को टिम ब्रेस्नन ने आउट किया। गम्भीर ने 16 गेंदों पर दो चौके लगाए।
रांची में भारत को मिली जीत के नायक विराट कोहली से एक बार फिर अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 26 रन बनाने के बाद 72 रनों के कुल योग पर ट्रेडवेल की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच हुए।
कोहली ने 33 गेंदों पर तीन चौके लगाए। चण्डीगढ़ के हीरो युवराज सिंह ने अपने घरेलू मैदान पर निराश किया और तीन रन बनाकर 90 के कुल योग पर पवेलियन लौटे।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति तक सात विकेट पर 257 रन बनाए।
इसमें कुक और केविन पीटरसन के 76-76 रन तथा रूट जोए को नाबाद 57 रन शामिल हैं। भारत की ओर रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए जबकि इशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलता मिली।
इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उसने 37 रन के कुल योग पर ही अपने सलामी बल्लेबाज इयान बेल (10) का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद कप्तान कुक और पीटरसन ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर स्थिति सम्भालने का काम किया।
कुक का विकेट 132 रनों के कुल योग पर गिरा। कुक को अश्विन ने आउट किया। बेल का विकेट इशांत ने लिया था। कुक ने अपनी 106 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए।
इसके बाद 138 रनों के कुल योग पर अश्विन ने इयोन मोर्गन (3) को आउट करके इंग्लिश टीम को एक और बड़ा झटका दिया। मोर्गन का कैच युवराज सिंह ने लिया।
मोर्गन के आउट होने के बाद समित पटेल विकेट पर आए लेकिन रवींद्र जडेजा ने उन्हें एक रन के निजी योग पर आउट करके इंग्लिश टीम को चौथा झटका दिया। जडेजा ने पटेल को अपनी ही गेंद पर लपका।
पटेल की जगह हालांकि विकेट पर रूट ने पीटरसन को निराश नहीं किया, जो अपने सामने लगातार तीन विकेट गिरने के बाद टीम को मुश्किल से घिरते देख चिंतित नजर आ रहे थे।
पीटरसन और रूट ने पांचवें विकेट के लिए 9.2 गेंदों पर 78 रनों की साझेदारी की। पीटरसन का विकेट 220 रनों के कुल योग पर गिरा। पीटरसन को इशांत ने आउट किया। उन्होंने 93 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद रूट ने पारी को सम्भालने का अभियान शुरू किया। जोस बटलर (14) के साथ उन्हें सफलता मिलती दिख रही थी लेकिन जडेजा ने 241 रनों के कुल योग पर बटलर और टिम ब्रेस्नन (0) को आउट करके इंग्लिश टीम के इस अभियान पर पानी फेर दिया।
दो लगातार विकेट गिरने से घबराए रूट ने आक्रमण की कमान अपने हाथ में ली और 45 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। जेम्स ट्रेडवेल ने नाबाद छह रन बनाए।
पांच मैचों की श्रृंखला में भारत इस वक्त 2-1 से आगे चल रहा है, और अगर वह आज का मैच जीत लेता है तो श्रृंखला पर उसका कब्जा हो जाएगा। पहले कोच्चि और फिर रांची में मिली शानदार जीत ने भारतीय टीम में नई जान डाल दी है। (एजेंसी)

Trending news