वार्न पर आचार संहिता के उल्लघंन के लिये जुर्माना
Advertisement
trendingNow142223

वार्न पर आचार संहिता के उल्लघंन के लिये जुर्माना

आस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वार्न पर घरेलू बिग बैश लीग में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आचार संहिता का उल्लघंन करने के लिये 5000 आस्ट्रेलियाई डालर का जुर्माना लगाया गया।

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई महान स्पिनर शेन वार्न पर घरेलू बिग बैश लीग में क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की आचार संहिता का उल्लघंन करने के लिये 5000 आस्ट्रेलियाई डालर का जुर्माना लगाया गया।
सीए ने कहा कि वार्न पर इसलिये जुर्माना लगाया गया है क्योंकि मेलबर्न स्टार्स के पिछले हफ्ते वाका मैदान पर पर्थ स्क्रोचर्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हार मिलने के दौरान खुद को कप्तान के रूप में नहीं शामिल किया था क्योंकि वह खुद को धीमी ओवर गति के जुर्माने से बचाना चाहते थे।
वार्न खुद आज सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं थे, बल्कि उनकी जगह मेलबर्न स्टार्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लिंट कूपर और टीम मैनेजर बेन रोबर्टसन ने उनका प्रतिनिधित्व किया।
सीए के बयान के अनुसार कि पांच दिसंबर 2012 को केएफसी टी20 बिग बैश लीग की टीमों को क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा नोटिस भेजा गया था।
उन्होंने कहा कि नोटिस में ‘ओवर गति’ शीषर्क के अंतर्गत लिखा गया था कि अगर टीम का अधिकारिक कप्तान चुना जाता है और उसे कप्तान के रूप नामित नहीं किया जाता तो इसे खेल भावना के खिलाफ समझा जायेगा और इससे आचार संहिता के उल्लघंटन का आरोप लग सकता है।
वार्न की टीम के साथी जेम्स फाकनर को मेलबर्न स्टार्स टीम शीट में स्क्रोचर्स के खिलाफ मुकाबले में कप्तान दिखाया गया था और उन्होंने पर्थ स्क्रोचर्स के कप्तान साइमन काटिच के साथ टास किया था। सीए ने कहा कि वार्न को क्रिकेट के नियमों और आचार संहिता के पांचवें नियम के अंतर्गत दोषी पाया गया।
वार्न को पहले भी धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिये एक बार दोषी पाया जा चुका है और अगर उन्हें इस सत्र में दूसरी बार इसके अंतर्गत दोषी पाया गया तो एक मैच का निलंबन स्वत: ही लागू हो जायेगा। (एजेंसी)

Trending news