बिंद्रा ने कहा-हटाए जाएं ‘अहंकारी’ श्रीनिवासन
Advertisement

बिंद्रा ने कहा-हटाए जाएं ‘अहंकारी’ श्रीनिवासन

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते मौजूदा क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष को तुरंत उनके पद से हटाने की मांग की। श्रीनिवासन को ‘अहंकारी’ करार देते हुए बिंद्रा ने कहा कि उनके पद पर बने रहने से भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचेगा।

नई दिल्ली : बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते मौजूदा क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष को तुरंत उनके पद से हटाने की मांग की। श्रीनिवासन को ‘अहंकारी’ करार देते हुए बिंद्रा ने कहा कि उनके पद पर बने रहने से भारतीय क्रिकेट को नुकसान पहुंचेगा।
बिंद्रा ने कहा, ‘मैं इस मुद्दे पर चुप था लेकिन आज मुंबई में उसका बयान कि वह अपना पद नहीं छोड़ेगा, दर्शाता है कि वह पहले की तरह ही अहंकारी है।’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि उसे तुरंत बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए और भारतीय क्रिकेट को और नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए जो कई खेल प्रशासकों के बलिदान और हमारे महान खिलाड़ियों के योगदान से खड़ा हुआ है।’
बिंद्रा ने श्रीनिवासन की कार्यशैली की भी आलोचना की।
पंजाब क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बिंद्रा ने कहा, ‘मुंबई में उसका बयान स्तब्ध करने वाला है। यह दर्शता है कि उसने इस प्रकरण से कुछ नहीं सीखा। उसका पहले जैसा रवैया बरकरार है जैसे कुछ हुआ ही नहीं। मौजूदा हालात में मैं और अधिक समय तक चुप नहीं रह सकता।’
श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है लेकिन संकट बढ़ने के बावजूद बीसीसीआई अध्यक्ष झुकने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने आज कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया। (एजेंसी)

Trending news