राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द, FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow153215

राजस्थान रॉयल्स के तीनों खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द, FIR दर्ज

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार तीनों खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द करने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।

जयपुर : राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में गिरफ्तार तीनों खिलाड़ियों के अनुबंध रद्द करने के साथ उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी।
राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन रंजीत बड़ठाकुर ने एक बयान में कहा, ‘अधिकारियों से मिली सूचना के आधार पर तीनों खिलाड़ियों के अनुबंध जांच पूरी होने तक निलंबित किये जाते हैं।’
उन्होंने कहा,‘हमने तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास एफआईआर भी दर्ज करा दी है ।’’ आईपीएल में पिछले सप्ताह स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल का भंडाफोड़ हुआ जिसमें राजस्थान रॉयल्स के एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया है।
आईपीएल ने बाकी चार टीमों की सुरक्षा बढा दी है और हर टीम के साथ उसकी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई का एक अधिकारी होगा।
बड़ठाकुर ने कहा, ‘टीमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फ्रेंचाइजी दिल्ली, जयपुर और मुंबई पुलिस के लगातार संपर्क में है।’ राजस्थान ने कहा कि फ्रेंचाइजी ने अतिरिक्त आंतरिक उपाय भी शुरू कर दिये हैं।
टीम ने कहा, ‘हमने अतिरिक्त आंतरिक उपाय शुरू कर दिये हैं। इसमें खिलाड़ियों का पूरा सहयोग हासिल है। हम अच्छे की रक्षा करेंगे लेकिन बुरों के लिये सजा की भी मांग करते हैं।’ (एजेंसी)

Trending news