स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन और विंदू 14 जून तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे
Advertisement
trendingNow154355

स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन और विंदू 14 जून तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक गुरुनाथ मयप्पन, अभिनेता विंदू रंधावा को सोमवार को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया।

मुंबई : चेन्नई सुपर किंग टीम के प्रमुख गुरूनाथ मयप्पन, बॉलीवुड अभिनेता विंदू रंधावा और दो अन्य की पुलिस हिरासत बढ़ाने का मुंबई अपराध शाखा का अनुरोध ठुकराते हुये अदालत ने सोमवार को उन्हें 14 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मयप्पन, विंदू और दो अन्य आरोपियों को आईपीएल सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अदालत का मत था कि अब इनकी पुलिस हिरासत का कोई औचित्य नहीं है।
अतिरिक्त मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एम एन सलीम ने कहा, ‘आरोपियों को और ज्यादा समय तक पुलिस हिरासत में रखने का कोई औचित्य नहीं है और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जाए।’ अदालत ने मयप्पन, विंदू, अल्पेश कुमार पटेल, एक हवाला संचालक और सट्टेबाजों के साथी प्रेम तनेजा को 14 जून तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
सरकारी वकील किरण बेंदबार ने अदालत में कहा कि फरार सट्टेबाजों की निशानदेही और उनके आर्थिक लेनदेन की जानकारी के लिए आरोपियों की और हिरासत जरूरी है। हालांकि बचाव पक्ष के वकीलों का कहना था कि पुलिस को पर्याप्त हिरासत अवधि दी जा चुकी है और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है।
अदालत के आदेश के बाद बचाव पक्ष के वकीलों ने आरोपियों की जमानत अर्जियां दाखिल कीं। इन पर आज बाद में सुनवाई की जाएगी।
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के 35 वर्षीय मयप्पन को आईपीएल सट्ेबाजी स्कैंडल में संलिप्तता के चलते बीती 25 मई की रात को गिरफ्तार किया गया था।
सट्टेबाजों के साथ संबंधों के आरोप में 22 मई को गिरफ्तार हुए अभिनेता व टीवी रिएलिटी शो के विजेता विंदू द्वारा मयप्पन की ओर से सट्टा लगाने की बात स्वीकार करने पर सबकी नजरें मयप्पन पर ही टिकी हुई थीं। (एजेंसी)

Trending news