सौर चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेगी नासा
Advertisement
trendingNow123841

सौर चुंबकीय क्षेत्र का अध्ययन करेगी नासा

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सूर्य के चुम्बकीय क्षेत्र का अध्ययन करने की योजना है। सूर्य के `वर्णमण्डल` नाम के इस चुम्बकीय क्षेत्र का निरीक्षण बहुत कठिन है।

वाशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की सूर्य के चुम्बकीय क्षेत्र का अध्ययन करने की योजना है। सूर्य के `वर्णमण्डल` नाम के इस चुम्बकीय क्षेत्र का निरीक्षण बहुत कठिन है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक `सोलर अल्ट्रावॉयलेट मैग्नेटोग्राफ इंवेस्टीगेशन` (एसयूएमआई) की शुरुआत गुरुवार को होगी। वैसे तो सौर चुम्बकीय क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए पहले से ही कई उपकरण उपलब्ध हैं लेकिन उनका अध्ययन सूर्य की कुछ परतों तक ही सीमित है।

वर्णमण्डल में चुम्बकीय क्षेत्र का अध्ययन करने के लिए एसयूएमआई मिशन के तहत सूर्य में पाए जाने वाले दो प्रकार के परमाणुओं मैग्नीशियम 2 व कार्बन 4 से उत्सर्जित होने वाले पराबैंगनी प्रकाश का विश्लेषण किया जाएगा।
नासा की ओर से कहा गया है कि एसयूएमआई के लिए यह एक परीक्षण यात्रा होगी। जिसमें यह सुनिश्चि किया जाएगा कि उपकरण काम कर रहे हैं और उनमें आवश्यक सुधारों का पता लगाया जाएगा। (एजेंसी)

Trending news