Breaking News 23rd September 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे पर हैं और आज यूएन जनरल असेंबली में भाषण देंगे. तिरुपति लड्डू विवाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. देश और दुनिया की तमाम खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे लाइव ब्लॉग के साथ बने रहिए...
Trending Photos
आज की ताजा खबर 23 सितंबर 2024: आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब लड्डू विवाद पर चंद्रबाबू नायडू सरकार भी एक्शन में आ गई हैं और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandra Babu Naidu) ने घोषणा की है कि SIT मामले की पूरी जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूएन जनरल असेंबली में भाषण देंगे. एआई, क्लाइमेट चेंज, मानवाधिकारों और ग्लोबल उन 5 मुद्दों को लेकर यूएन की बैठक होने वाली है, जिसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत यूएन के 193 देशों के लीडर्स शामिल होंगे. इसे समिट फॉर फ्यूचर नाम दिया गया है. इस समिट का आयोजन साल 2021 में ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से यह टल गया था और 3 साल की देरी पर हो रहा है.
मुंबई में AIMIM की मेगा रैली
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता इम्तियाज जलील हिंदू संत रामगिरि महाराज और भाजपा विधायक नितेश राणे की कथित तौर पर मुसलमानों को निशाना बनाने वाली टिप्पणियों को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाने के लिए सोमवार को मुंबई में रैली की. 11 सितंबर को पूर्व सांसद जलील ने कहा था कि वह 23 सितंबर को मुंबई जाएंगे और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के नेताओं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संविधान की प्रतियां भेंट करेंगे और रामगिरि महाराज व राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राणे ने एक सितंबर को अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना इलाकों में रामगिरि महाराज के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया था, जो पिछले महीने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए चर्चा में थे.
युवक का जनेऊ काटकर फेंक दिया गया
तिरुनेलवेली में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति का जनेऊ काटकर फेंक दिया और उन्होंने जनेऊ पहनने को लेकर उसका मजाक उड़ाया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 21 सितंबर की शाम को पलायमकोट्टई में हुई. इस दौरान अखिलेश एक भजन में भाग लेने के लिए ब्राह्मणों द्वारा संचालित स्थानीय आस्तिक समाज की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि अखिलेश जब धोती पहनकर और बिना शर्ट के कार्यक्रम में जा रहे थे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और उनका पवित्र धागा (जिसे तमिल में पूनूल कहा जाता है) काटकर फेंक दिया तथा उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वह दोबारा पूनूल न पहनें. हिंदू मुन्नानी (आरएसएस से संबद्ध संगठन) के पदाधिकारियों के साथ आस्तिक समाज के पदाधिकारियों ने 21 सितंबर की रात को पेरुमलपुरम पुलिस (पलायमकोट्टई) में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
'कांग्रेस जीती तो किसानों के लिए खोल देंगे शंभु बॉर्डर'
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो वह किसानों के लिए शंभू सीमा खोल देगी. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा, फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों द्वारा दिल्ली चलो मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. वे 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू एवं खनौरी सीमा पर डटे हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था. सोमवार को एक चुनावी रैली में हुड्डा ने भाजपा पर लोकतंत्र में ‘‘कोई विश्वास नहीं’’ रखने का आरोप लगाया.
'बदलापुर घटना के आरोपी का एनकाउंटर अच्छी बात'
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, "बदलापुर घटना के आरोपी का एनकाउंटर होना अच्छी खबर है। जो लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे आरोपी के साथ खड़े हैं या महाराष्ट्र पुलिस के साथ। जब यह घटना हुई थी तो यही लोग कह रहे थे कि आरोपी को सार्वजनिक रूप से फांसी मिलनी चाहिए और आज वे इस पर सवाल उठा रहे हैं... मैं सभी विपक्षी नेताओं से अपील करूंगा कि वे आरोपी के लिए आंसू बहाने के बजाय महाराष्ट्र पुलिस के साथ खड़े हों..."
'सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है'
संयुक्त राष्ट्र में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं। वैश्विक शांति एवं विकास के लिए वैश्विक संस्थाओं में सुधार महत्वपूर्ण हैं। सुधार प्रासंगिकता की कुंजी है... एक तरफ वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद जैसा बड़ा खतरा है, वहीं दूसरी तरफ साइबर, मैरिटाइम, स्पेस जैसे संघर्ष के नए मैदान बन रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर वैश्विक कार्रवाई वैश्विक महत्वाकांक्षा से मेल खानी चाहिए।"
'हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला'
संयुक्त राष्ट्र में भविष्य के शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज, मैं यहां मानवता के छठे हिस्से की आवाज को सुनने के लिए आया हूं... हमने भारत में 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और हमने दिखाया है कि सतत विकास सफल हो सकता है। हम सफलता के इस अनुभव को वैश्विक दक्षिण के साथ साझा करने के लिए तैयार हैं।"
दिल्ली की हवा इस बार रहेगी साफ?
केंद्र सरकार ने शुरू की तैयारी. दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्दियों में होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार पंजाब और हरियाणा ने पराली नहीं जलाने का वादा किया है. किसानों की मदद के लिए पंजाब में डेढ़ लाख से ज्यादा मशीनें और 24 हजार से ज्यादा केंद्र खोले जाएंगे, जहां किसान किराए पर मशीनें ले सकेंगे. हरियाणा में भी किसानों की मदद के लिए अच्छे इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा, पराली से बिजली बनाने के लिए 11 बिजलीघरों में इसका इस्तेमाल होगा. साथ ही, सरकार ने फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं पर भी लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. सड़कों पर धूल न उड़े, इसके लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. साथ ही, शहर में और ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें चलाने की भी योजना है, ताकि गाड़ियों के धुएं से होने वाला प्रदूषण कम हो. सरकार की कोशिश है कि इस बार दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ रहे और लोगों को सांस लेने में तकलीफ न हो.
अक्षय शिंदे केस पर क्या बोले सीएम शिंदे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "बदलापुल मामले में आरोपी की पूर्व पत्नी ने लैंगिक अत्याचार का मामला दर्ज कराया था। इसमें उसे (अक्षय शिंदे को) जांच के लिए ले जाया जा रहा था। इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी नीलेश मोरे पर गोली चलाई जो घायल हो गया उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की। जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी..."
बदलापुर रेपकांड के आरोपी अक्षय की मौत
बदलापुर रेपकांड के आरोपी अक्षय की गोली लगने से मौत हो गई है. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
अक्षय शिंदे को लगी गोली
बदलापुर बलात्कार मामले आरोपों अक्षय शिंदे को गोली लगी है. ये घटना तलोजा जेल की है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी अक्षय शिंदे ने तलोजा जेल में मौजूद पुलिसकर्मी की राइफल छीनने की कोशिश की और तीन राउंड फायर किए हैं. इसी कोशिश में एक गोली पुलिसकर्मी को भी लगी है. जबकि एक गोली अक्षय शिंदे को भी लगी है. फिलहाल उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. आज अक्षय शिंदे की कस्टडी खत्म हुई थी. इसीलिए उसे कोर्ट ले जाया जा रहा था.
लेबनान पर इजरायल का करारा प्रहार
इजरायल ने लेबनान पर घातक एयरस्ट्राइक की है, जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई है और 400 लोग घायल हो गए हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक आईएसआई के नये प्रमुख नियुक्त
लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद आसिम मलिक को पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी - इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है. सरकारी टेलीविजन ने सोमवार को यह घोषणा की. लेफ्टिनेंट जनरल मलिक वर्तमान में रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में एक सहायक जनरल के रूप में कार्यरत हैं. वह 30 सितंबर को अपना नया कार्यभार संभालेंगे और मौजूदा महानिदेशक (डीजी) लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे. आईएसआई प्रमुख की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है, लेकिन परंपरा के अनुसार वह सेना प्रमुख के परामर्श से इस शक्ति का प्रयोग करते हैं.
आईएसआई प्रमुख का पद पाकिस्तानी सेना में सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक माना जाता है, जिसने देश के 77 से अधिक वर्षों के अस्तित्व में आधे से अधिक समय तक शासन किया है तथा सुरक्षा और विदेश नीति के मामलों में अब तक काफी शक्ति का प्रयोग किया है.
लेफ्टिनेंट जनरल मलिक ने पूर्व में बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिवीजन और वजीरिस्तान में इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली थी. उन्हें अपने पाठ्यक्रम में ‘स्वोर्ड ऑफ ऑनर’ भी मिला है और उन्होंने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में मुख्य प्रशिक्षक के साथ-साथ कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवा दी है. उनकी नियुक्ति पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हुई है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों, दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2021 में डीजी आईएसआई के रूप में नियुक्त किया था.
महाराष्ट्र सरकार को कैबिनेट बैठक में मराठा कोटा पर निर्णय लेना चाहिए : संभाजी छत्रपति
राज्यसभा के पूर्व सदस्य संभाजी छत्रपति ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को आज मंत्रिमंडल की बैठक में मराठा आरक्षण की मांग पर निर्णय लेना चाहिए. वर्ष 2022 में ‘स्वराज्य’ संगठन का गठन करने वाले संभाजी ने कहा कि विपक्षी दलों को राज्य सरकार से यह भी पूछना चाहिए कि वह आरक्षण कैसे प्रदान करेगी. संभाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं. पूर्व सांसद संभाजी जालना जिले के अंतरवाली सराटी गांव में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मुलाकात की, जो मराठा आरक्षण की मांग को लेकर 16 सितंबर की मध्यरात्रि से छठी बार भूख हड़ताल पर हैं. इस साल फरवरी में महाराष्ट्र विधानसभा ने शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला विधेयक पारित किया था.
डीयू के छात्र के साथ मारपीट, हाथापाई में पगड़ी उतारी गई
दिल्ली के एक कॉलेज में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प में एक सिख छात्र के साथ मारपीट के बाद उसकी पगड़ी उतार दी गयी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो रहा है. यह घटना शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज में हुई जहां 27 सितंबर को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव होने हैं. घटना के कथित वीडियो में लाल पगड़ी पहने एक छात्र को घसीटा जा रहा है और उसकी पगड़ी के जमीन पर गिरने तक उसके साथ मारपीट की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में मौरिस नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार, द्वितीय वर्ष के छात्र पवित्र सिंह गुजराल ने बताया कि डूसू चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान उस पर हमला किया गया.
जाति जनगणना बोलने तक से डरते हैं प्रधानमंत्री: राहुल
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा के हमलों को लेकर उस पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘बहुजन विरोधी’ भाजपा चाहे कितना भी झूठ फैला ले, लेकिन मुख्य विपक्षी दल आरक्षण पर आंच तक नहीं आने देगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जाति जनगणना’ बोलने तक से डरते हैं और वह नहीं चाहते कि बहुजन को उनका हक मिले. राहुल गांधी ने आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने की पैरवी करते हुए यह भी कहा कि बहुजन को न्याय दिलाना उनके जीवन का मिशन है. अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा आरक्षण के संदर्भ में दिए गए बयान को लेकर भाजपा और उसके शीर्ष नेता उन पर लगातार हमले कर रहे हैं.
बुरहानपुर में आर्मी स्पेशल ट्रेन में डेटोनेटर ब्लास्ट मामले में आरोपी गिरफ्तार
बुरहानपुर में आर्मी स्पेशल ट्रेन में डेटोनेटर ब्लास्ट मामले में डेटोनेटर प्लांट करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है. साबिर नाम के आरोपी ने रेलवे ट्रैक पर 10 डेटोनेटर प्लांट किए थे. आरोपी साबिर की ये शरारत है या इसके पीछे बड़ा षड्यंत्र है. इसकी जांच जारी है. NIA, ATS, RPF और रेल मिनिस्ट्री पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि साबिर रेलवे का ही कर्मचारी है.
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टल गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 सितंबर को होगी.
Haryana Chunav 2024: कुमारी शैलजा ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात
कुमारी शैलजा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है. इस दौरान राज्य में चल रही राजनीति पर चर्चा हैं. कुमारी शैलजा ने खरगे के सामने अपनी बात रखी और अपनी नाराज़गी की वजह भी बताई. शैलजा को खरगे के साथ अंबाला रैली में शामिल होना था, लेकिन तबियत ख़राब होने की वजह से खरगे की रैली रद्द हो गई. आने वाले समय में शैलजा खरगे या राहुल गांधी के साथ चुनावी रैली में मंच पर दिखाई देंगी. (इनपुट- रवि त्रिपाठी)
असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती प्रक्रिया मामले में पंजाब सरकार को राहत
पंजाब सरकार को 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की भर्ती प्रक्रिया मामले में पंजाब एंड हरियाणा से बड़ी राहत मिली है. अदालत की डबल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है. साथ ही सिंगल बेच के फैसले को बदल दिया है. इससे साफ है कि अब उस भर्ती प्रक्रिया में शामिल लोगों को नौकरी मिल पाएगी. हालांकि, पहले भर्ती प्रक्रिया को डिसमिस कर दिया था. साथ ही कहा था कि भर्ती प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं किया गया गया है.
Delhi: गोपाल राय ने भी कार्यभार संभाला
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने भी पदभार ग्रहण कर लिया है. बता दें कि गोपाल राय के पास विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण और वन का प्रभार दिया गया है. गोपाल राय के पास केजरीवाल सरकार में भी इन्हीं विभागों की जिम्मेदारी थी.
Tirupati Laddu Row: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तिरुपति के प्रसादम में मिलावट का मामला
तिरुपति के प्रसादम (लड्डू) में मिलावट का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है और सुब्रमण्यम स्वामी ने याचिका दायर कर जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कमेटी गठित करने की भी मांग की है. बता दें कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था. तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है.
Atishi: आतिशी ने संभाला सीएम का कार्यभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने शपथग्रहण के बाद सीएम का पदभार ग्रहण कर लिया है. आतिशी ने पदभार तो ग्रहण कर लिया, लेकिन उस कुर्सी पर नहीं बैठीं, जिस पर मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल बैठते थे.
Manish Sisodia: दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मनीष सिसोदिया
दिल्ली पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज दोपहर 2 बजे आम आदमी पार्टी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि मनीष सिसोदिया के प्रेस कॉन्फ्रेंस का मु्द्दा क्या है.
Amravati Bus Accident: महाराष्ट्र के अमरावती में गहरी खाई में गिरी बस; 50 यात्री घायल
महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा सड़क हादसा हुआ है और सुदूर मेलघाट में एक प्राइवेट बस करीब 30 फीट गहरी खाई में गिर गई है हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही से हादसा हुआ है. हादसा अमरावती जिले के परतवाड़ा धरणी मार्ग पर सेमाडोह के पास हुआ है. मेलघाट में घुमावदार सड़क पर ड्राइवर के नियंत्रण खो देने से बस पुल के नीचे गिर गई. सभी घायल यात्रियों का इलाज सेमाडो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
7 अक्टूबर तक बढ़ी अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत
दिल्ली वक़्फ़ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत की अवधि राऊज एवेन्यु कोर्ट ने 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है.
69 हजार शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले में नहीं हुई SC में सुनवाई
उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो सकी. सुप्रीम कोर्ट में जज मनोज मिश्रा की उपस्थिति नहीं होने की वजह से कोर्ट में लगे मुकदमों की सुनवाई नहीं हुई. अब जल्द ही कोर्ट सुनवाई की तारीख बताएगा.
Storage of child porn an offence under POCSO Act, says SC:
सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि बच्चों के साथ यौन अपराध से जुड़े वीडियो को डाउनलोड करना, देखना, उसे अपने पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में रखना अपराध है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे POCSO एक्ट के सेक्शन 15(1) के तहत अपराध माना जाएगा. कोर्ट ने कहा कि भले ही किसी शख्श का मकसद ऐसे वीडियो को पब्लिश करना या फिर किसी दूसरे भेजने का न हो, फिर भी ये POCSO एक्ट के तहत अपराध माना जाएगा.
इटावा में पैसेंजर ट्रेन के अंदर मिला संदिग्ध बॉक्स
उत्तर प्रदेश के इटावा में पैसेंजर ट्रेन के अंदर संदिग्ध बॉक्स मिला है. बॉक्स मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. ग्वालियर इटावा पैसेंजर ट्रेन के अंदर बॉक्स मिला है. रेलवे अधिकारी ने बॉक्स को खोला तो उसमें 20 किलो से अधिक पनीर मिला. जीआरपी और आरपीएफ पुलिस जांच में जुटी है. यात्रियों के उतर जाने के बाद यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन में सफाई के दौरान बॉक्स मिला.
Haryana Chunav 2024: आज से 3 दिन के हरियाणा दौरे पर केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिनों के हरियाणा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. केजरीवाल आज शाम 4.30 बजे आप उम्मीदवार के समर्थन में सिरसा के डबवाली में रोड शो करेंगे.
भारतीय उच्चायुक्त के निर्वाचित राष्ट्रपति से की मुलाकात
श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने श्रीलंका के राष्ट्रपति निर्वाचित अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की है. ऐसा करने वाले वो पहले विदेशी राजदूत है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए अनुरा कुमारा दिसानायके को चुनाव में जीत पर बधाई दी थी.
Just in: Indian High commissioner to Sri Lanka @santjha calls on SL Prez elect @anuradisanayake ; First foreign envoy to do something https://t.co/OjAXvr0H78
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 22, 2024
कानपुर के बाद अब बठिंडा में ट्रेन पलटाने की साजिश
उत्तर प्रदेश के कानपुर के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक गैस सिलेंडर मिलने के बाद अब पंजाब के बठिंडा में रेलवे ट्रैक पर सरिया मिला है. बताया जा रहा है कि बठिंडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक से मालगाड़ी गुजर रही थी. लेकिन, पटरियों के बीचों बीच लोहे के सरिये रखे होने के कारण ट्रैन को कोई सिग्नल नहीं मिला. जांच करने पर ट्रैक के ऊपर लोहे के 9 सरिये बरामद हुए. इससे पहले कानुपर में भिवानी-प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकराने के बाद रोक दिया गया था. कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की संदिग्ध कोशिश के सिलसिले में कानपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया था.
PM Modi US Visit: यूएन जनरल असेंबली में भाषण देंगे पीएम मोदी
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूएन जनरल असेंबली में भाषण देंगे. एआई, क्लाइमेट चेंज, मानवाधिकारों और ग्लोबल उन 5 मुद्दों को लेकर यूएन की बैठक होने वाली है, जिसमें पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत यूएन के 193 देशों के लीडर्स शामिल होंगे. इसे समिट फॉर फ्यूचर नाम दिया गया है. इस समिट का आयोजन साल 2021 में ही होना था, लेकिन कोरोना की वजह से यह टल गया था और 3 साल की देरी पर हो रहा है.
Prasadam Row: लखनऊ के मंदिर में बाहर का प्रसाद बैन
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है. तिरुपति लड्डू विवाद के बाद महंत दिव्यगिरि ने बाहर से लाया गया प्रसाद मंदिर में चढ़ाने से मना कर दिया है. महंत देव्यागिरि ने लेटर जारी कर कहा है कि भक्त अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भ गृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दें. यह व्यवस्था सोमवार सुबह से लागू होगी.
Tirupati Laddu Row: जांच के लिए एसआईटी का गठन
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद (लड्डू) में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल का इस्तेमाल होने की बात सामने आने के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. अब लड्डू विवाद पर चंद्रबाबू नायडू सरकार भी एक्शन में आ गई हैं और जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है.मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू (Chandra Babu Naidu) ने घोषणा की है कि SIT मामले की पूरी जांच कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.