'अमेरिका ने की हक्कानी नेटवर्क से मुलाकात'
Advertisement

'अमेरिका ने की हक्कानी नेटवर्क से मुलाकात'

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठनों पर एकपक्षीय हमले का अमेरिका का कोई इरादा नहीं है।

इस्लामाबाद: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के भीतर आतंकी संगठनों पर एकपक्षीय हमले का अमेरिका का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने रेखांकित किया कि अमेरिकी अधिकारियों ने हक्कानी नेटवर्क के साथ एक बैठक भी की थी।

 

पाकिस्तान के टेलीविजन पत्रकारों के साथ एक गोलमेज मुलाकात में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हम एकपक्षीय कार्रवाई नहीं करना चाहते बल्कि हम अपने मित्रों की सहमति से ऐसा करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की थी।

 

वहीं, सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष और डेमोक्रेट सांसद कार्ल लेविन ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अगर जरूरत पड़ी तो अमेरिका अफगानिस्तान की सीमा पर अमेरिकी बलों पर हमला करने वाले आतंकी संगठनों को निशाना बनाएगा। (एजेंसी)

Trending news