Trending Photos
न्यूयार्क : अमेरिका में सैंडी तूफान के कारण पिछले साल पर्यटकों के लिए बंद हुए स्वतंत्रता के प्रतीक ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ को फिर से खोल दिया गया है। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और लिबर्टी द्वीप को चार जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुन: खोला गया।
पिछले वर्ष 29 अक्टूबर को सैंडी के कारण स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को बंद कर दिया गया था लेकिन नौ महीनों से भी कम समय में मरम्मत के बाद इसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।
शहर के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने इस मौके पर कहा कि भगवान का शुक्र है कि हमारे पास फ्रांसिसियों जैसे लोग हैं। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को फ्रांस के लोगों ने अमेरिकी लोगों को मित्रता के तोहफे के तौर पर दिया था। यह स्वतंत्रता और लोकतंत्र का प्रतीक है। उद्घाटन समारोह में अमेरिकी की स्वतंत्रता के युद्ध की प्रतिकृति वाली वर्दी पहने बैंड ने मार्च किया जिससे वहां मौजूद लोगों में देशभक्ति की लहर दौड़ गई। इस प्रतिमा को देखने विश्वभर से हर वर्ष करीब 40 लाख लोग आते हैं और अमेरिका विशेषकर न्यूयार्क आने वाला हर पर्यटक इसे जरूर देखने आता है। (एजेंसी)