Trending Photos
नैरोबी : कीनिया के राष्ट्रपति ने मंगलवार को घोषणा की कि नैरोबी में शॉपिंग मॉल की घेराबंदी खत्म हो गयी है लेकिन इस्लामिक बंदूकधारियों के इस हमले में बहुत क्षति हुई।
राष्ट्रपति उहुरू केन्यात्ता ने टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘हमने हमलावरों को लज्जित और पराजित कर दिया और हमारे कार्य का यह हिस्सा पूरा हो गया। हमारी क्षति भी बहुत बड़ी रही।’
उन्होंने कहा कि 61 नागरिक और छह सुरक्षाकर्मी इस हमले में मारे गए। पांच हमलावर भी मारे गए और 11 संदिग्ध हिरासत में हैं। राष्ट्रपति ने तीन दिन के राजकीय शोक की भी घोषणा की है।
इसके पहले सुरक्षा बलों के अभियान के आज चौथे में दिन में प्रवेश करने के बीच आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकियों ने दावा किया कि मॉल के भीतर अभी भी कई लोग बंधक बने हुए हैं।
वेस्टगेट मॉल के भीतर मंगलवार सुबह फिर से गोलीबारी हुई। इससे पहले अधिकारियों ने दावा किया था कि कीनियाई सैनिकों ने परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है। हमला करने वाले आतंकवादियों में अमेरिकी और एक ब्रिटिश महिला है।
शबाब ने ट्विटर पर कहा, ‘वेस्टगेट मॉल के भीतर मुजाहिदनों द्वारा बंधक बनाए गए लोग अब भी जिंदा हैं। वे काफी घबराए हुए हैं, लेकिन अभी जीवित हैं।’
बीते शनिवार को हुए हमले में कम से कम 62 लोग मारे गए हैं और 200 से अधिक घायल हुए हैं। अभी मरने वालों और घायलों की संख्या में इजाफे की आशंका है। 63 लोगों को लापता बताया गया है। इनके भविष्य के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है।
उधर, कीनियाई अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि ‘अभियान पूरा होने के बहुत करीब’ पहुंच चुका है। (एजेंसी)