पाक को 5000 MW बिजली की पेशकश
Advertisement
trendingNow115718

पाक को 5000 MW बिजली की पेशकश

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सियोल में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के इतर पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ हुई एक बैठक में पाकिस्तान को 5000 मेगावाट बिजली मुहैया कराने की पेशकश की।

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सियोल में परमाणु सुरक्षा सम्मेलन के इतर पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के साथ हुई एक बैठक में पाकिस्तान को 5000 मेगावाट बिजली मुहैया कराने की पेशकश की।

 

पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने अपने सूत्रों के हवाले से अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में कहा कि सिंह ने यह पेशकश दक्षिण कोरियाई राजधानी सियोल में गिलानी के साथ हुई एक मुलाकात के दौरान की।
खबर में कहा गया है कि इस बिजली से पाकिस्तान की उर्जा जरुरत तत्काल आधार पर पूरी हो सकती है तथा ‘बिजली की आपूर्ति पंजाब से बिना देरी के की जा सकती है।’

 

समाचार पत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की आर्थिक परेशानियों में
गहरी रुचि दिखाई और गिलानी ने इस पेशकश के लिए सिंह को धन्यवाद दिया। पत्र के अनुसार गिलानी ने सिंह से कहा, ‘पाकिस्तान इस बारे में भारत को उचित माध्यम से जल्द ही जवाब देगा।’ (एजेंसी)

Trending news