पाक में पुरूष के साथ नाचने पर 4 महिलाओं की हत्या
Advertisement
trendingNow121078

पाक में पुरूष के साथ नाचने पर 4 महिलाओं की हत्या

टीवी समाचार चैनलों की खबर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान में चार महिलाओं की एक विवाह समारोह में पुरूषों के साथ नाचने और गाने के लिए एक कबाइली जिरगा या परिषद ने हत्या कर दी गयी।

इस्लामाबाद : टीवी समाचार चैनलों की खबर के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान में चार महिलाओं की एक विवाह समारोह में पुरूषों के साथ नाचने और गाने के लिए एक कबाइली जिरगा या परिषद ने हत्या कर दी गयी।
हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया। गृह मंत्री रहमान मलिक ने खबर-पख्तूनख्वां प्रांत के कोहिस्तान जिले में एक विवाह समारोह में पुरूषों के साथ नाचने के लिए सजा के तौर पर की गयी महिलाओं की हत्या की खबरों को देखते हुए मामले की न्यायिक जांच का निर्देश दिया।
समाचार चैनलों ने अपनी रिपोर्ट में आज कहा कि जिरगा ने एक मोबाइल फोन वीडियो के सामने आने के बाद चार महिलाओं और दो पुरूषों को मौत की सजा दी। जिरगा ने फैसला किया कि अपने परविारों का नाम बदनाम करने के लिए इन लोगों को मौत के घाट उतार देना चाहिए।
इस घटना के संबंध में एक मौलवी को पकड़ा गया है लेकिन उसने किसी तरह का फतवा जारी करने की बात से इनकार किया। खबरों के अनुसार जिन दो पुरूषों को सजा सुनायी गयी थी, वह भागने में सफल रहे।
वहीं खबर-पख्तूनख्वां के सूचना मंत्री मिया इफ्तिखार हुसैन ने समाचार रिपोटरें को निराधार करार दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोहिस्तान जिला प्रशासन के प्रमुख और स्थानीय पुलिस उपमहानिरीक्षक से बात की जिन्होंने खबरों को निराधार बताया है। हालांकि हुसैन ने कहा कि उन्होंने मामले की दोबारा से जांच के निर्देश दिए हैं।
फरार हुए पुरूषों में से एक के भाई ने बताया कि 30 मई को इन महिलाओं की हत्या कर दी गयी। मारने से पहले इन महिलाओं पर खौलता पानी भी डाला गया। (एजेंसी)

Trending news