बोत्सवाना में विमान हादसा, आठ की मौत
Advertisement
trendingNow12523

बोत्सवाना में विमान हादसा, आठ की मौत

बोत्सवाना में एक हल्के विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से उसका ब्रिटिश पायलट तथा फ्रांस स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के सात पर्यटकों की मौत हो गयी।

गाबोरोने : बोत्सवाना में एक हल्के विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने से उसका ब्रिटिश पायलट तथा फ्रांस, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन के सात पर्यटकों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई। विमान में कुल 12 लोग सवार थे।

 

अधिकारियों और बचावकर्मियों ने बताया कि दुर्घटना बोत्सवाना के सुदूर ओकावानगो डेल्टा में हुई। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गयी। नागर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता मोदिपे नकवे ने बताया कि फ्रांस के दो पर्यटकों और बोत्साना के दो नागरिकों को बचा लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्रालय दुर्घटना के कारण का पता लगा रहा है। ब्रिटेन और फ्रांस ने अपने नागरिकों के एक इंजन वाले टबरेप्रोप सेसना 208बी ग्रांड कारावन विमान में होने की पुष्टि की है। नकवे ने बताया कि दुर्घटना के बाद दुर्घटनास्थल एक्सानाका के लिये नागर विमानन प्राधिकरण के अधिकारी सैनिक एवं पुलिसकर्मी रवाना हो गए। (एजेंसी)

Trending news