भारी गोलाबारी के बाद तुर्की की सीरिया पर जवाबी कार्रवाई
Advertisement
trendingNow132433

भारी गोलाबारी के बाद तुर्की की सीरिया पर जवाबी कार्रवाई

तुर्की ने सीमा पार से हुई भीषण गोलाबारी के जवाब में गुरुवार को सीरिया में गोले दागे जबकि नाटो ने हमलों के सिलसिले में एक आपात बैठक बुलाई।

अंकारा : तुर्की ने सीमा पार से हुई भीषण गोलाबारी के जवाब में गुरुवार को सीरिया में गोले दागे जबकि नाटो ने हमलों के सिलसिले में एक आपात बैठक बुलाई।
इन हमलों से अस्थिरता के दौर से गुजर रहे क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है।
इससे पहले दिन में सीरिया की ओर से तुर्की के सीमाई शहर पर गोलाबारी की गई, जिसमें पांच लोगों की मौत हुई।
यह पहला मौका है जबकि युद्ध प्रभावित पड़ोसी की सीमा पार से गोलाबारी में तुर्की के नागरिकों की मौत हुई है।
इस घटना से नाराज अंकारा ने कहा है कि हमलों की जवाबी कार्रवाई की गई।
तुर्की के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है ‘इन जघन्य हमलों की सीमा पर तैनात हमारे बलों ने जवाबी कार्रवाई की।’ (एजेंसी)

Trending news