यमन हमले में था अलकायदा का हाथ
Advertisement
trendingNow113966

यमन हमले में था अलकायदा का हाथ

दक्षिणी यमन में एक सैन्य अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली है। अधिकारियों का कहना है कि हमले में करीब 200 सैनिक मारे गए थे।

सना : दक्षिणी यमन में एक सैन्य अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली है। अधिकारियों का कहना है कि हमले में करीब 200 सैनिक मारे गए थे। दक्षिण में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में करीब वर्ष भर में यह सेना की सबसे खराब पराजय है।

 

समूह की यमनी शाखा ने कई जिहादी वेबसाइट को दिए बयान में कहा कि हमले को उसने अंजाम दिया था।
रविवार को हुए हमले में लापरवाही बरतने के संदिग्ध सेना कमांडरों या अलकायदा से संबंध रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हजारों यमनी नागरिकों ने देशभर में प्रदर्शन किए। (एजेंसी)

Trending news