युद्ध पर उत्तर कोरिया के रूख में कोई बदलाव नहीं: अमेरिका
Advertisement

युद्ध पर उत्तर कोरिया के रूख में कोई बदलाव नहीं: अमेरिका

उत्तर कोरियाई नेतृत्व की ओर से हाल में धमकियों और कड़ी बयानबाजी के बावजूद अमेरिका को इस देश के सैन्य रूख में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है।

वाशिंगटन : उत्तर कोरियाई नेतृत्व की ओर से हाल में धमकियों और कड़ी बयानबाजी के बावजूद अमेरिका को इस देश के सैन्य रूख में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं उल्लेख करना चाहूंगा कि कठोर बयानबाजी के बावजूद हम प्योंगयोंग को जान रहे हैं..हमें उत्तर कोरियाई सैन्य रूख में बदलाव..बड़े पैमाने पर आवाजाही और बलों की तैनाती नहीं दिख रही।’’ फिलहाल अमेरिका उत्तर कोरिया की धमकियों को गंभीरता से ले रहा है।
कार्ने ने कहा, ‘‘हमने इसे गंभीरता से लिया है। हमने पहले भी कहा है। हम सतर्क हैं और कोरियाई हालात पर बहुत चौकसी से नजर रखे हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि हालात से निपटने और सोल पर से दबाव कम करने के लिए कई तरह के कवायद किए जा रहे हैं। (एजेंसी)

Trending news