लीबिया : शुरुआती आंकड़ों में 60 फीसदी मतदान
Advertisement

लीबिया : शुरुआती आंकड़ों में 60 फीसदी मतदान

लीबिया में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को पद से हटाए जाने के बाद हुए पहले स्वतंत्र चुनावों में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ।

त्रिपोली : लीबिया में तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी को पद से हटाए जाने के बाद हुए पहले स्वतंत्र चुनावों में करीब 60 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष नूरी अल अब्बार ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें (निर्वाचन केंद्रों से) खबरें लगातार मिल रही हैं। मतदाताओं की संख्या 16 लाख पहुंच चुकी है जिसका मतलब है कि करीब 60 फीसदी मतदान हुआ।’
देश में दशकों बाद हुए स्वतंत्र चुनावों के बारे में अब्बार ने कहा कि 1,554 मतदान केंद्रों में से केवल 24 में तोड़फोड़ के कारण मतदान नहीं हो पाया। इन 24 मतदान केंद्रों में से ज्यादातर केंद्र देश के अशांत पूर्वी हिस्से में हैं। उन्होंने पूर्व में कहा था कि सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते करीब 100 मतदान केंद्र समय पर नहीं खुल पाए। इन प्रभावित मतदान केंद्रों के बंद होने का समय आयोग ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार छह बजे कर दिया था। (एजेंसी)

Trending news