Trending Photos
ईटानगर: वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने अरूणाचल प्रदेश सरकार को केंद्र विशेष पैकेज देने पर विचार करने का भरोसा दिलाया है, ताकि राज्य में रुकी हुई कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को पूरा किया जा सके।
गौरतलब है कि 2009 में चीन ने एशियाई विकास बैंक से इन परियोजनाओं के लिए ऋण पर आपत्ति उठा दी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्री मुखर्जी ने यह मुख्यमंत्री नाबाम टुकी के साथ नयी दिल्ली में बैठक में यह भरोसा दिलाया।
चीन ने एशियाई विकास बैंक द्वारा राज्य के विभिन्न परियोजनाओं हेतु छह करोड़ डालर ऋण देने का विरोध किया था।
बैठक के दौरान टुकी ने मुखर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को केंद्र द्वारा दिए गए आश्वासन की याद दिलाई जिसमें कहा गया था कि राज्य के विकास के लिए धन कभी भी समस्या नहीं होगी। (एजेंसी)