चीनी प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे नई दिल्ली, सीमा विवाद पर होगी बात
Advertisement
trendingNow153015

चीनी प्रधानमंत्री आज पहुंचेंगे नई दिल्ली, सीमा विवाद पर होगी बात

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग रविवार को भारत पहुंचेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ली प्रधानमंत्री मनमोहन से मुलाकात करेंगे और सीमा विवाद के साथ-साथ अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

नई दिल्ली : चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग रविवार को भारत पहुंचेंगे। अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ली प्रधानमंत्री मनमोहन से मुलाकात करेंगे और सीमा विवाद के साथ-साथ अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। ली की भारत यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है, जब वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना के घुसपैठ को लेकर करीब 20 दिन तक चले विवाद का पांच मई को हल निकाला गया। इस बात पर सहमति पर बनी कि दोनों देशों की सेना 15 अप्रैल से पूर्व की स्थिति में लौट जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार, ली की इस यात्रा के दौरान उस सीमा रक्षा सहयोग समझौते पर भी चर्चा हो सकती है, जिसका प्रस्ताव चीन ने पांच मई को रखा था। भारत ने इसमें कुछ अन्य परामर्शो को शामिल करने का सुझाव दिया है। मसौदे पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है। दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन पर भी चर्चा होगी। साथ ही अफगानिस्तान सहित अन्य क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी दोनों देशों के बीच चर्चा होने की संभावना है।
ली रविवार को मनमोहन सिंह की ओर से आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे। उनका सोमवार को राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत होगा। वह राजघाट भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। ली उसके बाद हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिह से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर की वार्ता होगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री अपने चीनी समकक्ष के लिए दोपहर के भोजन का भी आयोजन करेंगे।
वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद तथा विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। उनकी मुलाकात उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी होगी। वह सोमवार को ताज पैलेस होटल में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) तथा फिक्की की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। इसके बाद वह मुंबई जाएंगे, जहां एसोचैम, फिक्की तथा सीआईआई के अधिकारियों से उनकी मुलाकात होगी। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news