प्रणब नामांकन पत्र: मायावती बनीं प्रस्तावक
Advertisement
trendingNow123240

प्रणब नामांकन पत्र: मायावती बनीं प्रस्तावक

राष्ट्रपति पद के लिये कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रत्यासी प्रणब मुखर्जी के नामांकन पत्र पर उनके नाम के प्रस्तावक के तौर पर दस्तखत कराने के लिए बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती से लखनउ स्थित उनके बंगले पर मुलाकात की।

Trending Photos

लखनऊ : राष्ट्रपति पद के लिये कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रत्यासी प्रणब मुखर्जी के नामांकन पत्र पर उनके नाम के प्रस्तावक के तौर पर दस्तखत कराने के लिए बुधवार को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती से लखनउ स्थित उनके बंगले पर मुलाकात की।
मुलाकात के बाद बसपा अध्यक्ष मायावती ने संवाददाताओं से कहा कि मुखर्जी कल राष्ट्रपति पद के लिये नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। राजीव शुक्ला इस सिलसिले में नामांकन पत्र पर उनके दस्तखत लेने आये थे और उन्होंने हस्ताक्षर कर भी दिये हैं।
उन्होंने कहा कि हमने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति पद के लिये समर्थन दिया है। आपको मालूम है कि नामांकन कई सेट में दाखिल होता है। उनकी ओर से नामांकन पत्र पर मेरे हस्ताक्षर लेने के लिये राजीव शुक्ला को भेजा गया है। हमने दस्तखत कर दिए हैं। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी का पूरा प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जिन अन्य राज्यों में पार्टी के सांसद और विधायक हैं, वे मुखर्जी को ही वोट दें और वह अच्छे मतों के साथ कामयाब हों।
उन्होंने कहा कि आज मेरे पास प्रणव मुखर्जी का फोन आया था। उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया है और कहा है कि वह जल्द ही मेरी सुविधा के हिसाब से लखनउ आकर मुझसे मुलाकात करेंगे। इस बीच, राजीव शुक्ला ने कहा कि बसपा के समर्थन के लिये मुखर्जी ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को धन्यवाद भेजा है। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी :सपा: के साथ-साथ बसपा ने भी राष्ट्रपति पद के लिये कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के प्रत्याशी प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने का एलान किया था। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news