नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के राहुल गांधी के हाथों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कमान होगा वाले बयान पर विवाद छिड़ गया। भाजपा ने इसपर जहां कांग्रेस की आलोचना की है वहीं एआईसीसी ने इसे अनजाने में दिया गया बयान बताया है।
जायसवाल के बयान पर जब रेणुका चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। मैं इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती हूं क्योंकि मैंने इसे नहीं देखा है।’ हालांकि, पार्टी के एक नेता ने पहचान छिपाते हुए बयान को कम महत्व देते हुए कहा कि चुनाव के दरम्यान इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।
विपक्षी भाजपा ने जायसवाल के बयान पर कांग्रेस पर निशाना साधा। पार्टी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ‘रिमोट कंट्रोल के जरिए सरकार चलाने में कांग्रेस माहिर हो गई है। केंद्र सरकार को चलाने का रिमोट भी सुपर प्रधानमंत्री के हाथों में है।’ (एजेंसी)