रेल किरायों में इजाफा वापस नहीं होगा : बंसल
Advertisement
trendingNow141629

रेल किरायों में इजाफा वापस नहीं होगा : बंसल

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि रेल भाड़ों में लंबे समय से इजाफा किया जाना बाकी था और इनमें हाल ही में हुई बढ़ोत्तरी अब वापस नहीं ली जाएगी।

चंडीगढ़ : रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सोमवार को कहा कि रेल भाड़ों में लंबे समय से इजाफा किया जाना बाकी था और इनमें हाल ही में हुई बढ़ोत्तरी अब वापस नहीं ली जाएगी।
चंडीगढ़ और नई दिल्ली के बीच एक नई शताब्दी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बंसल ने कहा, ‘हाल में किए गए इजाफे को वापस नहीं लिया जाएगा। इसमें पहले से ही काफी देर हो चुकी है।’
रेल किरायों में हुई बढ़ोत्तरी को सही ठहराते हुए बंसल ने कहा कि काफी लंबे समय बाद इनमें इजाफा किया गया है। किराए में हुई बढ़ोत्तरी से रेलवे की कमाई में 10 हफ्ते के अंदर 1,200 करोड़ रुपए का इजाफा होगा।
बंसल ने कहा कि किराए में हुए इजाफे के पीछे कोई राजनीतिक वजह नहीं है। यह इजाफा 22 जनवरी से प्रभावी होगा। रेल बजट 26 फरवरी को पेश किया जाएगा। (एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news