श्रमिक मौत: एनएचआरसी ने मंत्रालय को दिया नोटिस
Advertisement

श्रमिक मौत: एनएचआरसी ने मंत्रालय को दिया नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस श्रमिक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को नहीं सौंपने पर समुद्रपारीय मामलों के मंत्रालय को नोटिस जारी किया है जिसकी पिछले महीने रियाद में मौत हो गई थी।

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उस श्रमिक का शव अंतिम संस्कार के लिए परिवार को नहीं सौंपने पर समुद्रपारीय मामलों के मंत्रालय को नोटिस जारी किया है जिसकी पिछले महीने रियाद में मौत हो गई थी।
राजस्थान के झुंझनूं जिले के रहने वाले लक्ष्मीनारायण शर्मा की पत्नी की शिकायत पर आयोग ने विभाग के सचिव को यह नोटिस जारी किया है। उनसे चार हफ्ते में नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। आयोग ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। शर्मा की पत्नी द्रौपदी देवी ने आयोग से शिकायत की थी कि उसके पति का 14 सितंबर को रियाद में निधन हो गया। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी शव परिवार को नहीं मिला है। (एजेंसी)

Trending news