हसीनाओं ने जब जवां चर्चिल का तोड़ा था दिल
Advertisement

हसीनाओं ने जब जवां चर्चिल का तोड़ा था दिल

सर विंस्टन चर्चिल न सिर्फ राजनीति और कूटनीति के खिलाड़ी थे बल्कि उनका स्वभाव भी बहुत रूमानी था। यह उस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने अपने समय की तीन सबसे खूबसूरत महिलाओं के सामने अपने प्रेम की अर्जी दी थी।

नई दिल्ली : सर विंस्टन चर्चिल न सिर्फ राजनीति और कूटनीति के खिलाड़ी थे बल्कि उनका स्वभाव भी बहुत रूमानी था। यह उस बात से जाहिर होता है कि उन्होंने अपने समय की तीन सबसे खूबसूरत महिलाओं के सामने अपने प्रेम की अर्जी दी थी। पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री की जिंदगी पर आयी एक न किताब से यह जानकारी सामने आई है।
अमेरिकी लेखक माइकल शेल्डन की पुस्तक ‘यंग टाइटन: द मेकिंग ऑफ विस्टन चर्चिल’ रुमानीयत, ख्वाहिश, साजिश और चकाचौंध की कहानी को बयां करती है। यह उस दौर की कहानी है जब लंदन दुनिया का मरकज़ हुआ करता था। इसी लंदन ने एक जवान राजनेता को सियासत के शिखर पर पहुंचते हुए देखा था।
शेल्डन ने बताया, ‘यह यकीन करना मुश्किल है कि कूटनीतिज्ञ के रूप में जाने गए चर्चिल से कभी कई महिलाएं मतास्सिर रहा करती थीं। हालांकि उनके रूमानी अंदाज और रुख से दुनिया वाकिफ नहीं हो पायी क्योंकि उनके इस पक्ष को उनकी जीवनियों में तरजीह नहीं दी गयी।’
शेल्डन ने बताया, ‘ज्यादातर लोग इससे वाकिफ नहीं हैं कि उन्होंने उस दौर की तीन सबसे खूबसूरत महिलाओं से अपने दिल की बात कही थी। इनमें अमेरिकी अभिनेत्री एथल बैरीमोर का नाम भी शामिल था। यह बात अलग है कि तीनों बार उनके प्रस्ताव को नकार दिया गया पर सभी महिलाओं ने ताउम्र उनसे दोस्ती रखी।’
इस किताब में बताया गया है कि कैसे चर्चिल ने बैरीमोर का दिल जीतने की कोशिश की पर नाकाम रहे। बैरीमोर और उनके दोस्तों से मिली चिट्ठियों से इस जुनूनी और जज़्बाती रिश्ते की कहानी बयां होती है जो अब तक रहस्य के पर्दे के पीछे छिपी रही थी। इसमें चर्चिल और क्लीमेंटाइन होजियर के मिलने के किस्से का भी जिक्र है और बताया गया है कि कैसे दोनों की
जल्दबाजी में तय शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई थी।
लेखक का कहना है कि उनकी किताब में चर्चिल के पामेला प्लोडेन और मुरियल विल्सन के साथ रिश्ते का भी जिक्र है। यह बात अलग है कि इन दोनों ने भी जवां चर्चिल का दिल तोड़ दिया था। (एजेंसी)

Trending news