असम के कोकराझार में मृतकों की संख्या 10 हुई
Advertisement

असम के कोकराझार में मृतकों की संख्या 10 हुई

निचले असम के जिले में बोडो और मुस्लिमों के बीच फिर से भड़की हिंसा के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के बीच कोकराझार में चार लोग मारे गए। इसके साथ ही हिंसा में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।

गुवाहाटी : निचले असम के जिले में बोडो और मुस्लिमों के बीच फिर से भड़की हिंसा के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के बीच कोकराझार में चार लोग मारे गए। इसके साथ ही हिंसा में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि हथियारबंद हमलावरों ने जियागुड़ी में चार लोगों को मार डाला। गत रात उन्होंने लोगों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिसके बाद गश्ती बढ़ा दी गई और अवैध हाथियारों को जब्त करने के लिए गहन छापेमारी अभियान चलाया गया।
कोकराझार के उपायुक्त जयंत नार्लीकर ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और हिंसा को और भड़कने से रोकने के लिए सेना फ्लैग मार्च कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बल जल्द पहुंचेंगे और कोकराझार जिले में तीन दिनों से लगे कर्फ्यू में ढील देने पर आज शाम निर्णय किया जाएगा।
आईजीपी (बीटीएडी) जी.पी. सिंह ने कहा कि बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद् (बीटीसी) के एक कार्यकारी मोनोकुमार ब्रह्मा उर्फ जलजा को अवैध हथियार रखने के लिए उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। ब्रह्मा के शयनकक्ष से दो एके-47 राइफल, एके-47 राइफल के मैगजीन और 60 चक्र गोलियां बरामद की गई हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि कल की हत्याओं में उनकी संलिप्तता है या नहीं।
केंद्र सरकार ने कल असम सरकार से कहा कि हिंसाग्रस्त इलाकों में सेना सहित पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर तुरंत अवैध हथियारों को जब्त किया जाए और बोडो और मुस्लिमों के बीच संघर्ष में जो लोग शामिल हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए। (एजेंसी)

Trending news