गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना
Advertisement
trendingNow157214

गोवा मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना

गोवा मंत्रिमंडल में एक महीने के भीतर फेरबदल होने की संभावना है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने मंत्रियों के प्रदर्शन और उनसे संबंधित विभागों के कामकाज का मूल्यांकन शुरू कर दिया है।

पणजी : गोवा मंत्रिमंडल में एक महीने के भीतर फेरबदल होने की संभावना है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने मंत्रियों के प्रदर्शन और उनसे संबंधित विभागों के कामकाज का मूल्यांकन शुरू कर दिया है।
पार्रिकर ने कहा कि इस मूल्यांकन में पूर्व की कांग्रेस नीत सरकार से विरासत में मिली कई मंत्रालयों की दिक्कतों को दूर करने का प्रयास भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एक बार यह काम पूरा हो जाए, फिर मैं प्रत्येक मंत्री को एक अतिरिक्त विभाग देने का अपना वायदा पूरा करूंगा। मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विभागों में फेरबदल की भी संभावना है।
पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद पार्रिकर ने अपने सभी 11 मंत्रियों को दो-दो विभागों का प्रभार सौंपा था। तब उन्होंने वायदा किया था कि मंत्रियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर छह महीने के भीतर उन्हें एक-एक विभाग और दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मंत्रियों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। मैं यह जानता हूं कि उन्हें पूर्व की कांग्रेस नीत सरकार से मिली समस्याओं को निपटाने में मेरी तरह ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पार्रिकर ने कहा कि जब मंत्री नए थे तो वे अक्सर फाइलें उनके पास रेफर कर दिया करते थे, लेकिन अब इसमें कमी आई है। (एजेंसी)

Trending news