Trending Photos
कुडलूर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने चक्रवात तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का बुधवार को हवाई सर्वेक्षण किया और जीवन सामान्य बनाने को संघषर्रत लोगों को बुधवार को धीरज बंधाते हुए वादा किया वह उनके जीवन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव मदद मुहैया कराएंगी।
जयललिता ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा च्रकवात प्रभावित क्षेत्रों के लिए 700 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा करने के एक दिन बाद किया। वहीं प्रतिद्वंद्वी द्रमुक प्रमुख एम. करुणानिधि ने भी ऐसा ही दौरा किया और कहा कि वह राहत कार्यों से असंतुष्ट हैं। कुडलूर और पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी 30 दिसम्बर को आये थाणे चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित हुए थे। चक्रवाती तूफान ने अपने पीछे विनाश का मंजर छोड़ने के साथ ही 46 लोगों की जान ले ली। कुडलूर में 39 लोगों की मौत हुई।
जयललिता ने यहां प्रभावित लोगों को संबोधित करते हुए उनसे नहीं घबराने के लिए कहने के साथ ही कहा कि सरकार उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा उनके साथ है। उन्होंने 6036 लोगों को 7.9 करोड़ रुपये की राहत सहायता प्रदान की। इसमें जिले में मारे गए 39 लोगों के पारिवारिक सदस्यों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि शामिल थी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कल तक ही बांट दी जाए।
(एजेंसी)