भंवरी: 6 आरोपियों से सामूहिक पूछताछ
Advertisement
trendingNow110773

भंवरी: 6 आरोपियों से सामूहिक पूछताछ

राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल की नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी व हत्या मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को जोधपुर केंद्रीय कारागार में इस मामले के छह आरोपियों से सामूहिक पूछताछ की।


जोधपुर : राजस्थान के एक सरकारी अस्पताल की नर्स भंवरी देवी की गुमशुदगी व हत्या मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को जोधपुर केंद्रीय कारागार में इस मामले के छह आरोपियों से सामूहिक पूछताछ की।

 

जानकार सूत्रों ने बताया कि जिन आरोपियों से पूछताछ की गई, उनमें नर्स का पति अमरचंद, पुरखराज बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई तथा तीन अपहर्ता सोहन लाल, शहाबुद्दीन और बलदेव जाट उर्फ बलिया शामिल हैं।

 

सीबीआई शनिवार को पुखराज को जेल ले गई थी और एक बैरक में उसके पिता सोहन लाल के सामने उससे पूछताछ की थी। साथ ही दिनेश से भी पूछताछ की गई थी जो सोहन लाल का भतीजा है।

 

रविवार को जिन छह आरोपियों से पूछताछ की गई, उन्हें सीबीआई ने पिछले वर्ष एक सितम्बर को भंवरी को अगवा कर हत्या करने में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया था।

 

सीबीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया, सोहन लाल, शहाबुद्दीन, बलदेव और अमरचंद न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं, जबकि पुखराज और दिनेश सीबीआई हिरासत में हैं।

 

सीबीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया, सीबीआई चाहती है कि इन आरोपियों से संयुक्त पूछताछ से कुछ अहम सुराग मिले। इसके लिए अदालत जांच एजेंसी को अनुमति दे चुकी है।

 

सीबीआई ने दिनेश और पुखराज को बुधवार को गिरफ्तार किया था। दोनों को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने दोनों को 30 जनवरी तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था।

 

आरोप है कि आपराधिक गिरोह का सरगना बिशनाराम ने पिछले वर्ष एक सितम्बर को कथित तीन अपहर्ताओं शहाबुद्दीन, सोहन लाल और बलदेव जाट से भंवरी के शव को अपने कब्जे में लिया था।

 

सूत्रों का कहना है कि बिशनाराम और गिरोह के अन्य सदस्य कैलाश, उमेशाराम और ओमप्रकाश ने भंवरी के शव को जलोदा गांव के निकट एक निर्जन स्थान पर जला दिया था और राख तथा अन्य अवशेष पास के नहर में फेंक दिए थे।

 

सीबीआई तीनों अपहर्ताओं तथा नर्स के शव को ठिकाने लगाने में शामिल चारों व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

इस मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूनी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मलखान सिंह बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। एक सीडी में मदेरणा को भंवरी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा गया है।समझा जाता है कि इस सीडी के आधार पर भंवरी मदेरणा का ब्लैकमेल कर रही थी।

 

सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि मदेरणा और मलखान ने भंवरी को अगवा करने की जिम्मेदारी सहीराम बिश्नोई को सौंपी थी। सहीराम ने सोहन लाल, बलिया और शहाबुद्दीन को भंवरी को अगवा करने की सुपारी दी थी।

 

सीबीआई ने संदेहास्पद बयान देने पर सहीराम के साथ भंवरी के पति अमरचंद को भी गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा मलखान का भाई परसराम बिश्नोई भी न्यायिक हिरासत में है। इस मामले में अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  (एजेंसी)

Trending news