महंगाई केंद्र की गलत नीतियों के कारण: नीतीश
Advertisement
trendingNow13613

महंगाई केंद्र की गलत नीतियों के कारण: नीतीश

नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है।

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है।

 

नीतीश ने पेट्रोल की कीमतों में हालिया बढोतरी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण महंगाई में बढ़ रही है और केंद्र की गलत नीतियां इसके लिए जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की तुलना में पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें बहुत कम हैं। भारत में क्यों बार-बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ जाती है, यह जांच का विषय है।

 

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने से देश की जनता त्रस्त है। संप्रग सरकार को पेट्रोल की बढी हुई कीमतों को वापस लेना चाहिए। (एजेंसी)

Trending news