Trending Photos
राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय राजनांदगांव से 40 किमी दूर डोंगरगढ़ तहसील में महाराष्ट्र सीमा के पास ग्राम बरनालाखुर्द में पुलिस और नक्सलियों में जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, जबकि अन्य नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले।
घटनास्थल से पुलिस सर्चिंग पार्टी को नक्सलियों द्वारा अपने प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग में आने वाले छापाखाने की मशीन, फैक्स मशीन एवं रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान बरामद हुए हैं। डीआईजी हेमकृष्ण राठौर एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोटिया, बरनालाखुर्द, हल्दीपानी, बुजबुजी एवं मउूहांसोख जंगल के बीच में उत्तर गढ़चिरौली गोंदिया डिवीजन, टाण्डा दलम एवं प्लाटून ए की लगभग 50-60 नक्सलियों की उपस्थिति है।
सूचना पर डा. संजीव शुक्ला पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव द्वारा रूपरेखा तैयार की गई एवं नक्सलियों की घेराबंदी को अलग-अलग दिशाओं में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) जिला पुलिस एवं आईटीबीपी की तीन पार्टियां तैयार कर रवाना की गई। डीआई पोर्ते पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं स्पेशल टास्क फोर्स की पार्टी जैसे ही दोपहर दो बजे मउूहासोख एवं बरनालाखुर्द पहाड़ी के पास पहुंची पहले से घात लगा कर बैठी टाण्डा दलम एवं प्लाटून ए, जिसकी संख्या 35-40 थी ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की घेराबंदी कर आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की गयी। लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही।
पुलिस से चारों तरफ से स्वयं को घिरता देख नक्सली अपने आटोमेटिक स्कैनर, प्रिंटर, जीपीएस एवं दैनिक उपयोग के सामान मौके पर ही छोड़कर घने जंगल एवं पहाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो नग ऑटोमेटिक स्कैनर, प्रिंटर फैक्स मशीन (3 इन 1), जीपीएस, नक्सली साहित्य, पेन ड्राईव-2, मेमेारी कार्ड 22, बीएसएनएल सिम 2 नग, संतरी घड़ी 1 नग, रेडियो, टार्च, वाईट बोर्ड, सौर ऊर्जा प्लेट, बैटरी, स्वीच बोर्ड, वर्दी एवं दैनिक उपयोग का मेडिकल सामान, कपड़े, पिट्ठू वाटर बाटल 26 नग, टेन्ट, बर्तन एवं नक्सलियों के दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई हैं।
जिला पुलिस बल, एसटीएफ एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टियां घटनास्थल के आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान में जुटी हैं। मुठभेड़ में निरीक्षक यदुमणी सिदार थाना प्रभारी, अं. चौकी, एसटीएफ के प्लाटून कमाण्डर अलवर संह एवं सउनि आनंद शुक्ला नक्सल सेल राजनांदगांव की भूमिका सराहनीय रही। (एजेंसी)