स्वाति जैन मप्र लोकसेवा आयोग परीक्षा में अव्वल
Advertisement
trendingNow162174

स्वाति जैन मप्र लोकसेवा आयोग परीक्षा में अव्वल

बालाघाट जिले की आदिवासी बहुल तहसील बैहर के छोटे से कस्बे मलाजखंड की रहने वाली स्वाति जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

बालाघाट (मप्र) : कठोर मेहनत और लगन के बल पर बालाघाट जिले की आदिवासी बहुल तहसील बैहर के छोटे से कस्बे मलाजखंड की रहने वाली स्वाति जैन ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
स्वाति जैन के पिता सुरेश जैन मलाजखंड में फलों की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपनी क्षमता से अधिक प्रयास कर बेटी को नवोदय विद्यालय वारासिवनी से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भोपाल पढ़ने भेजा, जहां से स्वाति ने बीएससी, बी.एड और एम.एड की परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद शिवपुरी के नवोदय विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी प्राप्त की।
शिक्षिका बनने के बाद भी स्वाति ने पढ़ाई नहीं छोड़ी और लोक सेवा आयोग की परीक्षा में म.प्र में प्रथम स्थान हासिल कर अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया। स्वाति ने कहा कि उसे विश्वास था कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उसका चयन हो जायेगा लेकिन यह नहीं मालूम था कि वह पहला स्थान हासिल करेगी। (एजेंसी)

Trending news