हापुड़ में सड़क हादसा, 7 की मौत
Advertisement

हापुड़ में सड़क हादसा, 7 की मौत

गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर रविवार सुबह ट्रक से टकराने के बाद पलट गया, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

हापुड़ : हरियाणा से गंगा स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक कैंटर रविवार सुबह ट्रक से टकराने के बाद पलट गया, जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

पुलिस अधीक्षक डा. राम स्वरूप ने बताया कि रविवार सुबह हरियाणा के पलवल जिले से कुछ परिवार अपने सदस्यों के साथ कैंटर में सवार होकर गंगा स्नान करने गढ़ गंगा मेला में जा रहे थे। थाना पिलुखवा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रक से कैंटर जा टकराया और पलट गया, जिससे कैंटर में सवार पलवल जिले के ग्राम बढ़ा निवासी गोविंदराम (65), सतीश शर्मा (33), राजेश उर्फ राजू (18), चन्द्रभान (42), आदेश (24), एवं दो अज्ञात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।

 

उन्होंने बताया कि करीब 18 श्रद्धालु घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारण राजमार्ग तीन घंटे तक जाम रहा। (एजेंसी)

Trending news