खूबसूरती खोने का डर सता रहा स्टोन को
Advertisement
trendingNow110197

खूबसूरती खोने का डर सता रहा स्टोन को

अभिनेत्री शैरोन स्टोन ने कहा है कि 11 साल पहले मस्तिष्क रक्तस्राव होने के बाद उन्हें लगा था कि वह हमेशा के लिए अपनी खूबसूरती खो देंगी।

लंदन : अभिनेत्री शैरोन स्टोन ने कहा है कि 11 साल पहले मस्तिष्क रक्तस्राव होने के बाद उन्हें लगा था कि वह हमेशा के लिए अपनी खूबसूरती खो देंगी।

 

डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार 54 वर्षीय अभिनेत्री को 11 साल पहले 2001 में रक्तस्राव हुआ था, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसके परिणाम स्वरूप उनका पैर सुन्न हो गया था और याददाश्त चली गयी थी।

 

उन्होंने कहा, जब मैं अस्पताल से वापस आयी तब मेरी स्मरण शक्ति कमजोर हो गयी थी और मेरा एक पैर सुन्न हो गया था। इसके अलावा मुझे दाहिने कान से सुनाई भी नहीं पड़ता था और मेरा चेहरा लटक गया था। मैंने सोचा था कि मैं अब कभी भी सुन्दर नहीं दिखूंगी। मेरे पास कोई भी नहीं आना चाहेगा।

 

लेकिन धीरे धीरे उनकी सुंदरता वापस आ गयी और वह अपने हॉलीवुड के कैरियर को संभाल पाने में कामयाब रहीं। इसके बाद उन्होंने ‘बेसिक इंस्टिक्ट-2 रिस्क एडीक्शन’ कैटवुमेन और अल्फा डॉग जैसी फिल्में की। इसके अलावा वह लिंडा लोवेलास बायोपिक में भी काम करने वाली हैं।

(एजेंसी)

Trending news