T20 World Cup: कोहली को बनाओ ओपनर, रोहित नंबर-3 पर बैटिंग; दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह
Advertisement
trendingNow12232772

T20 World Cup: कोहली को बनाओ ओपनर, रोहित नंबर-3 पर बैटिंग; दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup 2024: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए. भारत ने इस सप्ताह टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. 

T20 World Cup: कोहली को बनाओ ओपनर, रोहित नंबर-3 पर बैटिंग; दिग्गज ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह

T20 World Cup 2024: भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरकर विराट कोहली से पारी का आगाज कराना चाहिए. भारत ने इस सप्ताह टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. भारत को पहला मैच पांच जून को आयरलैंड से खेलना है.

कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए

अजय जडेजा ने जियो सिनेमा से कहा,‘विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए. रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर उतरना चाहिए. उसे थोड़ा समय मिल जाएगा क्योंकि बतौर कप्तान उसके दिमाग में बहुत कुछ चल रहा होगा.’ विराट कोहली के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह टॉप ऑर्डर  का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और पावरप्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा.’

हार्दिक पांड्या के सेलेक्शन का बचाव 

खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या के चयन का भी समर्थन करते हुए अजय जडेजा ने कहा,‘वह कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के ऑलराउंडर कम ही मिलते हैं. चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया. यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं.’

कोहली का अनुभव सोने के समान

बता दें कि कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा कि विराट कोहली का अपार अनुभव टी20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में सोने के समान है. विराट कोहली ने अब तक IPL 2024 में 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं, लेकिन जिस बात पर सवाल उठाया गया है वह पारी की शुरुआत करते हुए 147 से कुछ अधिक का उनका स्ट्राइक रेट है जो ट्रेविस हेड (194 से अधिक), फिल सॉल्ट (180 से अधिक) और सुनील नरेन (182 से अधिक) जैसे कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कम है.

टीम में बहुत से पावर हिटर

अजित अगरकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है.’ कोहली का अनुभव बहुमूल्य है, लेकिन अगरकर का मानना ​​है कि अगर बड़े स्कोर वाले मैच होते हैं तो बल्लेबाजी क्रम में पर्याप्त पावर हिटर हैं. अजित अगरकर ने कहा, ‘आपको यह जानते हुए तैयारी करनी होगी कि वहां अंतर (आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में) है और यहीं पर अनुभव बहुत मायने रखता है.’

Trending news