सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे प्रकाश झा
Advertisement
trendingNow1253

सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे प्रकाश झा

अपनी फिल्म आरक्षण के कुछ राज्यों में रोक लगाए जाने पर प्रकाश झा सुप्रीम कोर्ट में पहुंचे हैं.

फिल्म 'आरक्षण' पर पाबंदी लगाए जाने के खिलाफ निर्माता प्रकाश झा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.

पंजाब, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में अपनी फिल्म 'आरक्षण' पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निर्माता प्रकाश झा ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

झा के वकील ने न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर की पीठ के सामने याचिका दाखिल की है और इस पर तत्काल सुनवाई का आग्रह किया है क्योंकि सिनेमाघरों में यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो गई है.

पीठ ने भी इस याचिका को स्वीकार कर लिया है और दोपहर दो बजे से इस पर सुनवाई क

[caption id="attachment_2690" align="alignnone" width="300" caption="प्रकाश झा, फिल्मकार"][/caption]

रने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों को विवादित मानते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी.

इसके बाद गुरुवार पंजाब और आंध्र प्रदेश ने भी इसके प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी.

 

Trending news