BIGG BOSS के घर से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी बने रजत रवैल
Advertisement
trendingNow164856

BIGG BOSS के घर से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी बने रजत रवैल

दो सप्ताह तक बिग बॉस के घर में रहने के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद रजत रवैल शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले कल रात दूसरे प्रतिभागी बन गए।

नई दिल्ली : दो सप्ताह तक बिग बॉस के घर में रहने के दौरान स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने के बाद रजत रवैल शो के सातवें सीजन से बाहर होने वाले कल रात दूसरे प्रतिभागी बन गए। रजत के बाहर निकलने से न सिर्फ उन्हें बल्कि उनके साथी प्रतिभागियों को भी राहत मिली है। पिछले सप्ताह शो में उनकी तबियत खराब हो जाने के बाद से शो के साथी प्रतिभागी रवैल के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे।
रजत ने बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद प्रेस ट्रस्ट से कहा, ‘‘मैं खुद के बाहर होने से खुश हूं क्योंकि मैं अपनी बेटी और पत्नी की कमी महसूस कर रहा था। मैं (बिग बॉस के) घर में एकमात्र प्रतिभागी था जिसकी संतान है। मैं शो में इस मिशन के साथ आया था कि सबको हंसाउंगा और अच्छी शारीरिक बनावट हासिल कर सकूं लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण शो में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सका।

Trending news