महिंद्रा एंड महिंद्रा 2017 तक 3 नए वाहन करेगी पेश
Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2017 तक 3 नए वाहन करेगी पेश

महिंद्रा एंड महिंद्रा 2015 और 2017 के बीच तीन नए वाहन पेश करेगी जिसमें एक कांपैक्ट एसयूवी होगा।

ग्रेटर नोएडा : महिंद्रा एंड महिंद्रा 2015 और 2017 के बीच तीन नए वाहन पेश करेगी जिसमें एक कांपैक्ट एसयूवी होगा। यहां ऑटो एक्सपो में अपने स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल एक्सयूवी-500 का हाइब्रिड संस्करण प्रदर्शित कर रही कंपनी ने कहा कि यह वाहन वाणिज्यिक रूप से पेश होने के लिए एक साल में तैयार होगा।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक व अध्यक्ष (वाहन व कृषि उपकरण क्षेत्र) पवन गोयनका ने बताया, एसयूवी और युटिलिटी वाहन खंड में पारंपरिक रूप से हमारी स्थिति मजबूत रही है। जिस क्षेत्र में हमारी मजबूत उपस्थिति नहीं है वह कांपैक्ट एसयूवी खंड है। हम इस खंड के लिए उत्पाद पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वाहन को एक नए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा जिसके अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में लांच किए जाने की संभावना है। (एजेंसी)

Trending news