आईओसी में विनिवेश को ईजीओएम की मंजूरी
Advertisement
trendingNow176240

आईओसी में विनिवेश को ईजीओएम की मंजूरी

ईजीओएम ने इंडियन ऑयल (आईओसी) के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। ईजीओएम ने क्रॉस होल्डिंग के जरिए ऑयल इंडिया और ओएनजीसी को हिस्सेदारी बेचकर आईओसी का विनिवेश करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली : ईजीओएम ने इंडियन ऑयल (आईओसी) के विनिवेश को मंजूरी दे दी है। ईजीओएम ने क्रॉस होल्डिंग के जरिए ऑयल इंडिया और ओएनजीसी को हिस्सेदारी बेचकर आईओसी का विनिवेश करने का फैसला किया है।
पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली का कहना है कि सेबी के नियमों के मुताबिक आईओसी का विनिवेश होगा। आईओसी के विनिवेश का तरीका तय किया जाएगा। हालांकि ईजीओएम ने ब्लॉक डील के जरिए आईओसी के विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
दरअसल सरकार पहले ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए आईओसी का विनिवेश करना चाहती थी। लेकिन पेट्रोलियम मंत्रालय के विरोध के बाद क्रॉस होल्डिंग का तरीका निकाला गया। पेट्रोलियम सचिव के मुताबिक अगले हफ्ते तक आईओसी का विनिवेश हो जाएगा। शेयर का भाव कम होने की वजह से क्रॉस होल्डिंग से विनिवेश होगा। (एजेंसी)

Trending news