विदेशी पूंजी भंडार 2.26 अरब डॉलर घटा
Advertisement

विदेशी पूंजी भंडार 2.26 अरब डॉलर घटा

देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 23 मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.26 अरब डॉलर घटकर 312.65 अरब डॉलर रह गया।

मुंबई : देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 23 मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.26 अरब डॉलर घटकर 312.65 अरब डॉलर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में यह जानकारी दी है।
पूंजी भंडार में पिछले पांच सप्ताहों में यह पहली गिरावट है। 16 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी पूंजी भंडार 1.09 अरब डॉलर बढ़कर 314.92 अरब डॉलर हो गया था। नौ मई को समाप्त सप्ताह में यह 1.97 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 313.83 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई की साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 2.25 अरब डॉलर घट कर 285.56 अरब डॉलर हो गया।
विदेशी मुद्रा भंडार 16 मई को समाप्त सप्ताह में 1.26 अरब डॉलर बढ़ कर 287.81 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार 37 लाख डॉलर घटकर 1.67 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 98 लाख डॉलर घटकर 4.45 अरब डालर हो गया। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार बिना किसी बदलाव के 20.96 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,265 अरब रुपये के बराबर है। इसके पहले दो मई को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 60.10 करोड़ डॉलर घटकर 20.96 अरब डॉलर रह गया था। (एजेंसी)

Trending news