निफ्टी-50 सर्वकालिक 7,809 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर
Advertisement

निफ्टी-50 सर्वकालिक 7,809 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर

सूचना तकनीक, टेक्नॉजली, वाहन, तेल एवं गैस, बैंकिंग, और दवा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7,809.20 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

निफ्टी-50 सर्वकालिक 7,809 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर

मुंबई : सूचना तकनीक, टेक्नॉजली, वाहन, तेल एवं गैस, बैंकिंग, और दवा क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7,809.20 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी-50 7,800 इंक के स्तर के आसपास बना हुया है। आज के अभी तक के कारोबार में यह 41.35 अंक अथवा 0.53 फीसद बढ़कर 7,809.20 अंक की सर्वकालिक उंचाई पर बना हुआ है। इससे पहले 8 जुलाई को यह 7,808.85 अंक तक पहुंचा था।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने और चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण निफ्टी में तेजी आई।

Trending news