निसान ने होवर ऑटोमोटिव के साथ विपणन संधि खत्म की
Advertisement

निसान ने होवर ऑटोमोटिव के साथ विपणन संधि खत्म की

जापान की वाहन कंपनी निसान ने भारत में निसान ब्रांड के वाहनों व कल-पुर्जों की बिक्री, विपणन व वितरण के लिए होवर ऑटोमोटिव इंडिया के साथ अपना समझौता आज खत्म कर दिया।

नई दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी निसान ने भारत में निसान ब्रांड के वाहनों व कल-पुर्जों की बिक्री, विपणन व वितरण के लिए होवर ऑटोमोटिव इंडिया के साथ अपना समझौता आज खत्म कर दिया।
बिना कोई कारण बताए कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसकी भारतीय अनुषंगी निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने भारत में तत्काल प्रभाव से निसान ब्रांड के सभी वाहनों व कल.पुजरें की बिक्री, विपणन व वितरण की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है।’
कंपनी ने कहा, ‘भारत में निसान ब्रांड के वाहनों व कल-पुर्जों की बिक्री, विपणन व वितरण के लिए होवर ऑटोमोटिव इंडिया के साथ विशेष समझौता रद्द कर दिया गया है।’ इस घटनाक्रम पर निसान के अध्यक्ष (भारतीय परिचालन) केनीचिरो योमुरा ने कहा, ‘भारत में निसान अब परिपक्व होने की स्थिति में है और उसे अपना स्वयं का विपणन व वितरण परिचालन स्थापित करने का यह सही समय है।’ (एजेंसी)

Trending news