निसान भारत में डटसन कारों की बिक्री स्वयं करेगी
Advertisement
trendingNow172187

निसान भारत में डटसन कारों की बिक्री स्वयं करेगी

जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी देश में अपनी नई कार डटसन.गो की बिक्री स्वयं करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में इन कारों की बिक्री अपने बिक्री एवं सर्विस भागीदार होवर आटोमोटिव के जरिये नहीं करेगी।

नई दिल्ली : जापान की वाहन निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी देश में अपनी नई कार डटसन.गो की बिक्री स्वयं करेगी। कंपनी ने कहा है कि वह भारत में इन कारों की बिक्री अपने बिक्री एवं सर्विस भागीदार होवर आटोमोटिव के जरिये नहीं करेगी।
डटसन के ग्लोबल हेड विन्सेंट कोबी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी डटसन.गो और फ्यूचर डटसन मॉडल कारों को निसान मोटर के प्रतिनिधियों के जरिये बेचेगी। यह भारत में कंपनी के परिचालन का स्वाभाविक विकास है और इसे बाजार में अच्छी प्रतिष्ठा हासिल है।’’
कोबे ने कहा डटसन गो के शुरुआती मॉडल के बाद कंपनी इसी तर्ज पर अन्य मॉडल भी पेश करेगी। इसकी हैचबैक कार जुलाई में पेश की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि निसान फिलहाल देश में होवर आटोमोटिव इंडिया प्रा0 लिमिटेड के जरिये अपनी कारों की बिक्री करती है। जुलाई में कंपनी ने डटसन ब्रांड को दुनिया भर में पेश करने की घोषणा की थी, जिसकी कीमत चार लाख रुपये से कम होगी। (एजेंसी)

Trending news