शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर बंद
Advertisement

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 119 अंक चढ़कर बंद

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.99 अंकों की तेजी के साथ 21,193.58 पर और निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 6,313.80 पर बंद हुआ।

मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.99 अंकों की तेजी के साथ 21,193.58 पर और निफ्टी 34.90 अंकों की तेजी के साथ 6,313.80 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.90 अंकों की तेजी के साथ 21,114.49 पर खुला और 118.99 अंकों या 0.56 फीसदी तेजी के साथ 21,193.58 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 21,235.14 के ऊपरी और 21,113.25 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टीसीएस (2.98 फीसदी), विप्रो (1.89 फीसदी), सिप्ला (1.73 फीसदी), एचडीएफसी (1.50 फीसदी) और इंफोसिस (1.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले शेयरों में मारुति सुजुकी (1.09 फीसदी), आरआईएल (1.06 फीसदी), भेल (0.83 फीसदी), बजाज ऑटो (0.72 फीसदी) और एक्सिस बैंक (0.59 फीसदी) प्रमुख रहे।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 13.90 अंकों की तेजी के साथ 6,292.80 पर खुला और 34.90 अंकों या 0.56 फीसदी तेजी के साथ 6,313.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 6,324.90 के ऊपरी और 6,289.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 27.08 अंकों की तेजी के साथ 6,646.27 पर और स्मॉलकैप 74.06 अंकों की तेजी के साथ 6,507.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (1.71 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.39 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.68 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.58 फीसदी) और बैंकिंग (0.52 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एंव गैस (0.42 फीसदी) और वाहन (0.09 फीसदी) रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,378 शेयरों में तेजी और 1,171 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 155 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। (एजेंसी)

Trending news