शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 173 अंक टूटा
Advertisement
trendingNow182652

शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी तेजी थमी, सेंसेक्स 173 अंक टूटा

आर्थिक वृद्धि की चिंताओं और यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 173 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173.47 अंक गिरकर 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 20,946.65 अंक पर बंद हुआ।

fallback

मुंबई : आर्थिक वृद्धि की चिंताओं और यूक्रेन व रूस के बीच युद्ध की आशंका के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच स्थानीय शेयर बाजार में 5 दिनों से जारी तेजी आज थम गई और बीएसई सेंसेक्स 173 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173.47 अंक गिरकर 21,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 20,946.65 अंक पर बंद हुआ। पिछले पांच सत्र में सेंसेक्स 583 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.50 अंक नीचे 6,221.45 अंक पर आ टिका।
ब्रोकरों ने कहा कि हाल ही में आई तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफा वसूली के अलावा दिसंबर तिमाही के लिए सुस्त आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों व वैश्विक बाजारों में नरमी के रख से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई। बिकवाली की मार सबसे अधिक हेल्थकेयर, आईटी, बिजली, वाहन और कैपिटल गुड्स शेयरों पर पड़ी। रूसी सेना के यूक्रेन में बढने और पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाने की आशंका से वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी।
विश्लेषकों के अनुसार ऐसे माहौल में निवेशकों द्वारा सोने में धन लगाना सुरक्षित समझा जा रहा है इसलिए आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2 प्रतिशत उछल गया। पिछले सप्ताह जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही अक्तूबर-दिसंबर में 4.7 प्रतिशत की दर से बढी जो उम्मीद से कम है। औद्योगिक उत्पादन में करीब एक तिहाई योगदान करने वाले बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि जनवरी में मात्र 1.6 प्रतिशत रही।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन को छोड़कर सभी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। हांगकांग, सिंगापुर, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांक 0.44 प्रतिशत से 1.47 प्रतिशत के दायरे में गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं चीन का प्रमुख शेयर सूचकांक 0.92 प्रतिशत मजबूत हुआ।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर कमजोर हुए जिसमें डाक्टर रेड्डीज लैब 2.97 प्रतिशत, भेल 2.81 प्रतिशत, सन फार्मा 2.75 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.22 प्रतिशत, सिप्ला 1.99 प्रतिशत और सेसा स्टरलाइट 1.86 प्रतिशत टूट गया।
इनके अलावा, विप्रो 1.86 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.53 प्रतिशत, बजाज आटो 1.50 प्रतिशत, टीसीएस 1.41 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 1.35 प्रतिशत, एचयूएल 1.06 प्रतिशत और एलएंडटी 1.04 प्रतिशत कमजोर हुआ। हालांकि, आरआईएल 0.53 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.39 प्रतिशत, हिंडाल्को 0.38 प्रतिशत, आईटीसी 0.35 प्रतिशत और कोल इंडिया 0.14 प्रतिशत मजबूत हुआ। (एजेंसी)

Trending news